किसान आंदोलन से जुड़े टूलकिट केस में एक्टिविस्ट दिशा रवि की गिरफ्तारी ने सियासी संग्राम छेड़ दिया है. अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर ऐसा ट्वीट किया है, जो विवाद में आ गया है. दिशा रवि की गिरफ्तारी को लेकर अनिल विज ने ट्वीट किया, ‘देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में हो उसका समूल नाश कर देना चाहिए. वहीं, राहुल गांधी ने भी इस मामले पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- बोल की लब आजाद हैं तेरे, बोल की सच जिंदा है अब तक. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The arrest of a 21-year-old climate activist for her alleged connection with her involvement in Greta Thunberg toolkit case has sparked nationwide outrage. The Delhi Police claimed that Disha Ravi was an editor of the "toolkit Google doc" and "key conspirator" in the document's formulation and dissemination. Police also alleged that Disha Ravi and others "collaborated with pro-Khalistani Poetic Justice Foundation to spread disaffection against the Indian State.” Watch the video to keep a tab on other important news.