कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर अपने चुनावी हलफनामे में सही जानकारी छिपाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है और गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से उनको चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित करने की मांग भी कर डाली है. कांग्रेस उम्मीदवार सीजे चावड़ा ने अमित शाह को अयोग्य ठहराने की मांग की है. कांग्रेस ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने चुनावी हलफनामे में सही जानकारी नही दी है, लिहाजा उन्हें चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किया जाए.
The Congress on Friday moved the Election Commission alleging wilful non disclosure of liabilities by BJP President Amit Shah and sought his disqualification from contesting the Lok Sabha elections from Gandhinagar. The party also demanded action against Amit Shah for filing a false affidavit. In its complaint, the Congress said that Amit Shah has once again filed a false affidavit with two glaring omissions. Know more watch video.