scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी से बिहार तक बाढ़-बारिश का कहर, देखें 50 खबरें

यूपी से बिहार तक बाढ़-बारिश का कहर, देखें 50 खबरें

यूपी के बुलंदशहर में सैलाब का कहर जारी है. गंगा की कटान में एक गोदाम ढह गया. गोदाम राहत का राशन रखा था. वहीं बिहार के दरभंगा में सैलाब से हाहाकार है. कुसेश्वर स्थान में शिव मंदिर डूब गया. गर्भ गृह में गले तक पानी चला गया है. जोधपुर में जलभराव में ट्रैक्टर पलट गया. लोगों ने ट्रैक्टर पर सवार ड्राइवर समेत 5 महिलाओं को पानी के बीच से निकाला. हादसे के बाद ट्रैक्टर जेसीबी से टांग कर पानी से निकाला गया. गनीमत रही की कोई इस हादसे में घायल नहीं हुआ. देखें वीडियो.

Floods have wreak havoc in Bulandshahr of Uttar Pradesh. A godown collapsed in Ganga Katan due to the flood. On the other hand, the flood has also brought trouble in Darbhanga, Bihar. A Lord Shiva temple was drowned in Kuseshwar place. In other news, a tractor overturned due to the waterlogging in Jodhpur. Watch this video for more updates.

Advertisement
Advertisement