scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: पाकिस्तान का नया सुर, आतंकवाद v/s गरीबी

10 मिनट 50 खबरें: पाकिस्तान का नया सुर, आतंकवाद v/s गरीबी

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत अपने रुख पर अडिग है. मगर पाकिस्तान ने फिर से शांति का राग अलापना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शांति लाने को एक मौका देने की अपील की और कहा कि मैं अपनी जुबान पर कायम रहूंगा. अगर भारत पुलवामा हमले को लेकर कोई सबूत देता है, तो हम तुरंत कार्रवाई करेंगे. इमरान खान का यह बयान उस वक्त आया है, जब पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया में आम सहमति है.

Pakistan Prime Minister Imran Khan on Sunday asked his Indian counterpart Narendra Modi to give peace a chance and assured him that he stands by his words and will immediately act if New Delhi provides Islamabad with actionable intelligence on the Pulwama attack. The appeal came just a day after PM Modi threw a challenge to Mr Khan, asking him to act honourably by bringing to justice those behind the strike, if he was indeed a Pathan son.

Advertisement
Advertisement