scorecardresearch
 
Advertisement

देशभर में आज बरस रहे रंग, मथुरा में खेली जा रही फूलों की होली

देशभर में आज बरस रहे रंग, मथुरा में खेली जा रही फूलों की होली

देश भर में आज हर्षोल्लास के साथ होली मनाई जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को होली कीशुभकामनाएं दी. वहीं मथुरा में फूलों से खेली जा रही होली. श्रद्धालु भक्ति गीतों पर जमकर झूम रहे हैं. वहीं वृंदावन के रंगीली और रसीली गली में श्रद्धालु उमड़ पड़े. एक दूसरे पर रंग गुलाल बरसाए. देखें वीडियो.

The festival of colours is being celebrated in India. In Mathura, Uttar Pradesh, people played holi with flowers. On the other hand Vrindavan also witnessed holi celebrations. PM Narendra Modi also wished holi to people. Watch video for more details.

Advertisement
Advertisement