scorecardresearch
 
Advertisement

50 ख़बरें: हाथरस जा रहे राहुल-प्रियंका, DND पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम

50 ख़बरें: हाथरस जा रहे राहुल-प्रियंका, DND पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम

उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई युवती को इंसाफ दिलाने के लिए देशभर में गुस्सा है. पीड़िता की मौत के बाद उसका जबरन अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिसपर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. राजनीतिक दलों ने यूपी सरकार को निशाने पर लिया है. इस घमासान के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस के लिए रवाना हुए हैं. दोनों नेता हाथरस पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर यूपी पुलिस की बड़ी संख्या में तैनाती थी, लेकिन इसको पार करते हुए राहुल-प्रियंका आगे के लिए रवाना हुए. DND पर पर भारी पुलिसबल तैनात है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम है. देखिए 10 मिनट 50 ख़बरें.

Congress General Secretary in-charge of UP, Priyanka Gandhi along with Rahul Gandhi have left for Hathras even as district borders remain sealed. Priyanka Gandhi will visit Hathras to meet the family of the 19-year-old woman who died after being gang-raped and tortured. Congress wokers have gathered at DND at large number. Watch 50 News.

Advertisement
Advertisement