हाथरस कांड के पीड़ित परिवार के पांच सदस्य इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में पेशी के लिए रवाना हो चुके हैं. पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा में बाईरोड लखनऊ ले जाया जा रहा है. लखनऊ जाने से पहले पीड़ित परिवार ने रात में लखनऊ जाने पर डर जताया था. सुबह एसडीएम के भरोसे पर सीओ और मजिस्ट्रेट की निगरानी में लखनऊ रवानगी हुई. पीड़िता के भाई ने कहा कि अभी सीएम योगी से मुलाकात का कोई प्रस्ताव नहीं है. आज की सुनवाई में डीजीपी, हाथरस के डीएम और एसपी समेत यूपी के कई टॉप अधिकारियों को तलब किया गया है. ऐसी ही ताजा खबरों के लिए देखते रहें 10 मिनट 50 खबरें.
Family members of the alleged gang-rape victim in Hathras have left for Lucknow amid tight security. They will appear before Lucknow Bench of Allahabad High Court later in the day. Five members of the Hathras case victim's family -- mother, father, 2 brothers and sister-in-law -- are being escorted to Lucknow by the police. They left around 6 am on Monday. SDM Anjali Gangwar is also escorting the family of the Hathras case victim. For more news updates, Keep watching 10 Minute 50 Khabrein.