scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: मुंबई को गर्मी से मिली राहत तो बारिश बनी आफत!

10 मिनट 50 खबरें: मुंबई को गर्मी से मिली राहत तो बारिश बनी आफत!

मुंबई वालों को एक तरफ गर्मी से राहत मिली है तो दूसरी तरफ बारिश आफत बन गई है. कई इलाकों में मूसलाधार बारिश होने से लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है. रविवार देर रात हुई बारिश से शहर पानी-पानी हो गया. पानी भर जाने की वजह से अंधेरी सब वे को बंद कर दिया गया. वहीं कुर्ला, सीएसटी रोड नदी में तब्दील हो गए. ज्यादा जानने के लिए देखें 10 मिनट 50 खबरें.

Continuous showers got relief for Mumbai from the heat wave but is has also caused problems. Heavy rains lashing the city throughout the night has created ruckus in daily life of people. Water accumulated in many areas, making it difficult for travellers in the city, causing in traffic jams. Andheri subway has been shut after the water logging. For more details and latest news updates, watch video.

Advertisement
Advertisement