दिल्ली में मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश के कारण रिंग रोड और विकास मार्ग पर लगा लंबा जाम लग गया. इंडिया गेट पर इलाके में भी जोरदार बारिश हुई. गाडियों की लाइट जलाकर चलने की नौबत आ गई. विजय चौक इलाके में झमाझम बारिश का नजारा दिखा. दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. नोएडा समेत NCR में भी मूसलाधार बारिश हुई है. देखें वीडियो.
The India Meteorological Department (IMD) has issued an Orange alert as heavy rains lashed Delhi-NCR on Wednesday morning, bringing the temperature down to 28 degree Celsius. The heavy downpour has resulted in waterlogging in some parts. Watch video for more details.