scorecardresearch
 
Advertisement

भारी बारिश में डूबे आंध्रप्रदेश-तेलंगाना, IMD ने जारी किया अलर्ट

भारी बारिश में डूबे आंध्रप्रदेश-तेलंगाना, IMD ने जारी किया अलर्ट

हैदराबाद में मौसम की मार से हाहाकार मचा है. 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश के बाद पूरा शहर पानी में डूब गया. भारी बारिश से सड़क पर सैलाब जैसा नजारा है. कई इलाकों में रेस्क्यू के लिए नाव उतारनी पड़ी. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. कई जगह घरों में पानी घुस गया. कहीं कार तो कहीं बाइक बहने लगी. मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. देखें रिपोर्ट.

IMD has issued an alert for Andhra Pradesh and Telangana after heavy rains lashed the two states, which led to waterlogging and inundation of low-lying areas. While at least 14 have died in Telangana following incessant rains, four have been killed in Andhra Pradesh. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement