बिहार के बाढ़ प्रभावित गोपालगंज में राहत लेकर पहुंचे हेलिकॉप्टर से एक बुजुर्ग पर आई आफत, हेलिकॉप्टर से आए हवा के झोंके में उड़े 25 हजार रुपये. खाने के पैकेट गिराने के दौरान घटी घटना. बुजुर्ग ने टेंट में थैले में टांग रखे थे रुपये, भैंस बेचकर जुटाए थे पैसे, नोट उड़ने पर बिलख पड़ा बुजुर्ग. देखें 10 मिनट 50 खबरें.