कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जताई मंशा, उम्मीद है किसान कृषि कानून वापस लेने की जिद छोड़कर इस बैठक में विकल्पों पर करेंगे विचार. 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड को लेकर दिल्ली पुलिस और किसान के बीच आज भी बैठक. विज्ञान भवन में थोड़ी देर में मीटिंग. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से की अपील. गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर परेड की छोड़ें जिद. देखें 10 मिनट 50 खबरें.