scorecardresearch
 
Advertisement

24 घंटे में 43 हजार Corona Cases, देखें 50 खबरें

24 घंटे में 43 हजार Corona Cases, देखें 50 खबरें

देश में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं, केरल में तेजी से बढ़ रहे आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है. देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 43,654 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं, 640 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं, कोरोना के कुल नए मामलों में आधे से ज्यादा मरीज अकेले केरल से हैं. केरल में मंगलवार को कोरोना के 22,129 नए मामले सामने आए हैं, जो कि 29 मई के बाद एक दिन में मिले संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें 10 मिनट 50 खबरें.

India on Wednesday reported 43,654 new Covid-19 cases in the last 24 hours, while 640 people died due to coronavirus, as per the Union health ministry data. India's active caseload now stands at 3,99,436. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement