पुलवामा के अवंतिपोरा में आतंकी हमले में SPO फैयाज अहमद शहीद, आतंकियों ने उनकी पत्नी और बेटी की भी हत्या की. जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन में डबल धमाके की एनएसजी और एनआईए ने शुरू की जांच. शुरूआती जांच के मुताबिक 2 ड्रोन में IED भरकर किया गया धमाका, एयरफोर्स के 2 जवान भी जख्मी. धमाके के बाद सभी संवेदनशील ठिकानों पर हाईअलर्ट. 24 जून को ही खुफिया विभाग ने जारी किया था अलर्ट- ड्रोन से आतंकी हमले की जताई गई थी आशंका. देखें 10 मिनट 50 खबरें.