scorecardresearch
 
Advertisement

International Women's Day के अवसर पर बरेली को एयरपोर्ट का तोहफा, महिला क्रू ऑपरेट करेंगी पूरी फ्लाइट

International Women's Day के अवसर पर बरेली को एयरपोर्ट का तोहफा, महिला क्रू ऑपरेट करेंगी पूरी फ्लाइट

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) यानी आज उत्तर प्रदेश को बड़ी सौगात मिलेगी. प्रदेश में आज 8वां एयरपोर्ट बरेली में शुरू होने जा रहा है. खास बात यह है कि महिला दिवस के अवसर पर इस फ्लाइट को महिला पायलट ही उड़ाएंगी. पूरी फ्लाइट महिला क्रू ही ऑपरेट करेंगी. महिला दिवस को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कुछ खास अंदाज में मनाने जा रही है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर यूपी की महिलाओं के कोविड टीकाकरण के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. प्रदेश के सभी जनपदों में 8 मार्च को तीन-तीन वैक्‍सीनेशन बूथ पर महिलाओं के लिए विशेष टीकाकरण कैंप लगाया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें 100 शहर 100 खबर.

Alliance Air has operated its maiden flight to Bareilly in Uttar Pradesh on March 8 to celebrate 2021 International Women's Day with an all-women crew. This is for the first time a domestic commercial flight has operated at the newly constructed Bareilly Airport under the Centre's flagship regional connectivity scheme (RCS). Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement