scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी खबरें: संजय कुमार करेंगे आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच की अगुवाई, स्पेशल टीम मुंबई के लिए रवाना

बड़ी खबरें: संजय कुमार करेंगे आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच की अगुवाई, स्पेशल टीम मुंबई के लिए रवाना

मुंबई एनसीबी से क्रूज ड्रग्स केस वापस लिए जाने के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने तंज कसते हुए कहा कि अभी ये सिर्फ शुरुआत है, सिस्टम को जड़ से साफ करने की जरूरत है. नवाब मलिक ने ट्वीट किया कि समीर वानखेड़े को पांच केस से हटाया गया. अभी 26 और मामलों की जांच होनी है. ये तो बस शुरुआत है, सिस्टम को जड़ से साफ किया जाएगा. आर्यन केस की जांच अब संजय कुमार की अगुवाई में होगी. ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं संजय कुमार .जरूरत पड़ी तो सभी 6 केसों में फिर से हो सकते हैं बयान दर्ज. देखें वीडियो.

Central NCB S.I.T headed by IPS officer Sanjay Singh will take over the 6 cases supervised by Sameer Wankhede. The Special Investigative Team will now be probing a cruise drug bust case involving superstar Aryan Khan. Drug cases involving Maharashtra Minister Nawab Malik's son-in-law Sameer Khan and actor Arman Kohli. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement