जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से आई तबाही में अब तक 7 शव बरामद, 17 लोग बचाए गए, 19 अभी भी लापता. किश्तवाड़ में देर रात तक बढ़ता रहा पानी का स्तर, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में मुश्किल, श्रीनगर और लुधियाना से किश्तवाड़ पहुंचीं 45 बचाव टीमें. हिमाचल के 6 जिलों के लिए मानसून विभाग का अलर्ट, 48 घंटे हो सकती है भारी बारिश. हिमाचल में बादल फटने और बारिश से 24 घंटे में कई पर्यटकों समेत 14 लोगों की मौत, घरों और गाड़ियों को भारी नुकसान. देखें 10 मिनट 50 खबरें.