झारखंड में पहले चरण के मतदान के बीच गुमला जिले के विष्णुपुर विधानसभा क्षेत्र में नक्सलियों ने एक पुल उड़ा दिया है. विष्णुपुर विधानसभा क्षेत्र में आज मतदान हो रहा है. हालांकि इस घटना में अबतक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. गुमला के डिप्टी कमिश्रनर शशि रंजन ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हमले की वजह से मतदान पर कोई असर नहीं पड़ा है. पुलिस ने इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है. देखें 10 मिनट 50 खबरें.
The first of the five-phase polling is underway in 13 assembly constituencies in Jharkhand on Saturday. Amid polling in Gumla district, Naxals blew up a bridge in Bishnupur area. No injuries have been reported in the area as of now, informed the Deputy Commissioner Shashi Ranjan. Watch 10 minute 50 khabrein for the top headlines.