scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी खबरें: इत्र कारोबारी Piyush Jain गिरफ्तार, Kanpur से GST की इंटेलिजेंस टीम की कार्रवाई

बड़ी खबरें: इत्र कारोबारी Piyush Jain गिरफ्तार, Kanpur से GST की इंटेलिजेंस टीम की कार्रवाई

कानपुर के इत्र व्यापारी पीयूष जैन, जिसके परिसरों पर आयकर विभाग और जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने शुक्रवार को छापेमारी की थी, को गिरफ्तार कर लिया गया है. GST की धारा 69 के तहत पीयूष जैन को टैक्स चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों के अनुसार, कानपुर और कन्नौज के घर से छापेमारी टीम ने 250 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किया है. साथ ही कई किलो सोना-चांदी भी जब्तकिए गए हैं. आरोपी पीयूष जैन को आगे की जांच के लिए कानपुर से अहमदाबाद ले जाने की संभावना है. जैन को पहले आईटी विभाग और डीजीजीआई की संयुक्त टीम द्वारा उसके घर पर छापेमारी के बाद पूछताछ के लिए ले जाया गया था. देखिए प्रमुख खबरों का ये एपिसोड.

Kanpur-based perfume trader Piyush Jain, whose premises were raided by the Income Tax Department and the Directorate General of GST Intelligence (DGGI) on Friday, has been arrested. He is likely to be taken to Ahmedabad from Kanpur for further probe. Jain was earlier taken for questioning following raids at his house by a joint team of the IT Department and the DGGI. Watch this episode of top news.

Advertisement
Advertisement