कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के 13 विधायकों ने इस्तीफा दिया तो राज्य में सियासी संकट गहरा गया है. इस सियासी हलचल के चलते कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आज अमेरिका से लौट रहे हैं. एचडी कुमारस्वामी के साथ फिलहाल 106 विधायक हैं. इस्तीफा देने वाले विधायक फिलहाल मुंबई में हैं. इनमें से एक कांग्रेस विधायक प्रताप गौड़ा पाटिल ने कहा है कि वह इस्तीफा स्वीकार होने तक वहीं रहेंगे और उसके बाद बीजेपी में शामिल होकर उसके टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं, कांग्रेस लोकतंत्र खत्म होने की बात करते हुए अपने विधायकों को मनाने की कोशिश कर रही है.
The Congress-JD(S) coalition in Karnataka is facing major crisis after 13 MLAs submitted their resignation on Saturday. However, the Speaker had left the Vidhana Soudha by then. Eleven Congress and JDS MLAs on Saturday reached Karnataka assembly office of Speaker in the Vidhana Soudha to submit their resignation to the secretary of the Speaker. HD Kumaraswamy is in America and will be coming back to India. Right now total 106 MLAs are standing with HD Kumaraswamy in the Karnataka assembly.