कर्नाटक में आज सत्ता का नाटक 'पार्ट 2' देखने को मिल सकता है. सदन में येदियुरप्पा को विश्वास मत साबित करना है. शुक्रवार को उन्होंने सीएम पद की शपथ ली थी. बीजेपी हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है. फ्लोर टेस्ट से पहले सभी विधायकों को एक होटल में रखा गया है. ज्यादा जानकारी और अब तक की सभी बड़ी खबरों के लिए देखें 10 मिनट 50 खबरें.
Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa will move the confidence motion in the Assembly today. BS Yediyurappa took the chief minister post oath on Friday. On Monday he has to prove his government majority. Ahead of the floor test, to keep its flock intact, Karnataka BJP stayed its MLAs at hotel Chancery Pavilion for the night. Watch 10 minutes 50 Khabar for more details.