scorecardresearch
 
Advertisement

50 खबरें: आज Keshav Prasad Maurya भरेंगे नामांकन, तेज हुआ Mayawati का चुनाव प्रचार

50 खबरें: आज Keshav Prasad Maurya भरेंगे नामांकन, तेज हुआ Mayawati का चुनाव प्रचार

पश्चिमी यूपी में आज रैलियों का रेला होने वाला है, आज दिन भर दिग्गजों की चुनावी सभा होगी. अमित शाह बुलंदशहर के दौरे पर रहेंगे, यहां वप जनसभा को संबोधित करेंगे. आज केशव प्रसाद मौर्य नामांकन भरेंगे, उनके साथ जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे. मायावती का चुनाव प्रचार तेज हो गया है, गााजियाबाद के कविनगर में आज वो रैली करेंगी. आज अखिलेश- जयंत बुलंदशहर में होंगे, सियाना, खुर्जा, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, नोएडा में प्रचार करेंगे. यूपी में हाईप्रोफाइल नेताओं के नामांकन का दौर शुरू हो गया है. आज केशव मौर्य सिराथू से पर्चा भरेंगे. यूपी के रण में बजरंग बली का जिक्र हुआ है, शाह ने एक रैली में कहा - यूपी में कोई बाहुबली नहीं, अब सिर्फ जय बजरंग बली. देखें 10 मिनट 50 खबरें.

Advertisement
Advertisement