scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: PM बनने के बाद नरेंद्र मोदी का पहला अयोध्या दौरा!

10 मिनट 50 खबरें: PM बनने के बाद नरेंद्र मोदी का पहला अयोध्या दौरा!

पीएम नरेंद्र मोदी एक मई को अयोध्या जा सकते हैं. पांच साल में यह उनका पहला दौरा  होगा. वहीं बिहार के दरभंगा में पीएम मोदी ने विपक्ष को ललकारा. उन्होंने कहा जिन्हें से एतराज है उनकी जमानत जब्त होनी चाहिए. पीएम मोदी ने कहा, आस पड़ोस में चल रही आतंक की फैक्ट्रियां हैं. हमने घर में घुसकर मारा है. वाराणसी में आज पीएम नरेंद्र मोदी का मेगा शो भी है. भव्य आयोजन की तैयारी है. दोपहर 3 बजे से शुरु होगा रोड शो. देखें अब तक की सभी बड़ी खबरें.

PM Narendra Modi may visit Ayodhya on May 1. This will be his first visit to Ayodhya after the 2014 Lok Sabha Election. Prime Minister Modi will be in Varanasi, today for a two day trip to his Lok Sabha constituency. PM Modi will reach Varanasi this afternoon for his mega road show. Watch latest news updates for more details.

Advertisement
Advertisement