scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra: राज्यपाल से आज मिलेंगे CM Uddhav Thackeray, देखें 10 मिनट 50 खबरें

Maharashtra: राज्यपाल से आज मिलेंगे CM Uddhav Thackeray, देखें 10 मिनट 50 खबरें

महाराष्ट्र में जबरदस्त सियासी घमासान जारी है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल आज राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने वाला है. गौरतलब है कि '100 करोड़ की वसूली' केस में बीजेपी ने गवर्नर से दखल की गुहार लगाई थी. इसके बाद आज उद्धव ठाकरे एक प्रतिनिधिमंडल के साथ गवर्नर से मिलने वाले हैं. इसमें कांग्रेस और एनसीपी के नेता भी शामिल होंगे. उद्धव गवर्नर के सामने ताजा विवाद पर अपना पक्ष रखेंगे. कल बीजेपी ने गवर्नर से मुलाकात करके कई आरोप लगाए थे. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें 10 मिनट 50 खबरें.

Day after a BJP delegation led by Devendra Fadnavis met the Maharashtra Governor, members of the ruling Shiv Sena-NCP-Congress coalition will call on Bhagat Singh Koshyari to apprise him of "facts" amid allegations against minister Anil Deshmukh. Watch 10 minute 50 khabrein to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement