महाराष्ट्र में 1 अप्रैल को 43,183 नए केस आए और 249 मौतें हुईं. पूरे देश में एक दिन में कुल केस का ये आधे से भी ज्यादा है. राज्य में 19,09,498 लोगों को होम क्वारंटाइनऔर 18,432 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है. राज्य में कुल 3,66,533 केस एक्टिव हैं. राजधानी मुंबई में गुरुवार को 8646 नए केस दर्ज हुए और 18 मौतें हुईं. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें 10 मिनट 50 खबरें.
Maharashtra on Thursday recorded its highest single-day spike in Covid-19 cases with 43,183 new infections. Similarly, Mumbai also added a record number of 8,646 new infections. Watch the video to keep a tab on other important news.