जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की टीम पर हमला किया. इस हमले में 3 जवान शहीद हो गए. शहीद हुए जवानों में 2 सीआरपीएफ के और 1 जवान जम्मू कश्मीर पुलिस का है. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं सुकमा में सीआरपीएफ जवानों ने मृतक जवान के शव को कंधा देकर दरिया पार कराया. अस्पताल से शव लाते वक्त एंबुलेंस सैलाब में फंस गई थी. वहीं जम्मू में हैरान करने वाला नजारा दिखा. मामूली बारिश में सड़क धंसी तो कई गाड़ियां नीचे गिर गईं. देखें वीडियो.
Two CRPF jawans and a policeman were killed in a militant attack in Baramulla district of Jammu and Kashmir on Monday, police said. Militants attacked a security forces party at a naka in Kreeri area of Baramulla district in north Kashmir this morning, a police official said. He said two CRPF personnel and a special police officer (SPO) of Jammu and Kashmir police were killed in the firing. Security forces have cordoned off the area and a hunt has been launched to nab the militants. Watch video for more.