पंजाब सरकार ने गृह मंत्रालय को जांच कमेटी बनाने की जानकारी दी और कहा कि जांच रिपोर्ट आने पर अपडेट करेंगे. PM की सुरक्षा में चूक की जांच के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने 3 सदस्यों की कमेटी बनाई है, फौरन रिपोर्ट सौंपने का निर्देश भी दिया है. पीएम की सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है, मुख्य न्यायाधीश की बेंच के सामने वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने ये मामला उठाया था. पीएम की सुरक्षा में चूक पर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने सोनिया गांधी को घेरा, कहा - जश्न मनाने वालों पर एक्शन क्यों नहीं लेतीं. जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबल को बड़ी कामयाबी मिली है, मुठभेड़ में 3 आतंकी मार गिराए गए. देखें 10 मिनट 50 खबरें.