मुंबई में मूसलाधार बारिश जानलेवा होती जा रही है. पूरे महाराष्ट्र में बारिश से जुड़े हादसों में अब तक 21 लोगों की मौत हो गई है. मलाड इलाके में झुग्गियों पर दीवार गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई. इसी हादसे में 13 लोग जख्मी भी हो गए. वहीं मुंबई से सटे कल्याण में नेशनल उर्दू स्कूल की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. और भी कई इलाकों से हादसों की खबरें सामने आ रही हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें 10 मिनट 50 खबरें का यह सेगमेंट.
At least 12 people died in an accident due to wall collapse in Mumbai, Maharashtra. Heavy rains have led to accidents in Mumbai, Thane and adjoining areas. In the slum area of East Malad, 12 people died and 13 were injured due to wall collapse. In Kalyan also, 3 died after a wall of School collapsed. The city witnessed massive rainfall in the last 48 hours. For more details and the latest news updates, watch 10 Minutes 50 Khabre.