महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश आफत बन गई है. कई शहरों में हालात बिगड़ गए हैं. कल्याण में हेलिकॉप्टर से रेक्स्यू की तस्वीरें सामने आईं. वहीं बदलापुर में रेलवे ट्रैक पर भरे उल्लास नदी के सैलाब में फंसी रही महालक्ष्मी एक्सप्रेस. ट्रेन से 900 यात्रियों को NDRF ने किया रेस्क्यू कराया. ज्यादा जानकारी और अब तक की तमामत बड़ी खबरों के लिए देखें 10 मिनट 50 खबरें का ये सेग्मेंट.
Many areas of Maharashtra have to a standstill due to the heavy rains and floods. The situation has worsened. Indian Air Force (IAF) team in Maharashtra came to the rescue of nine people who were stranded atop a building in Kalyan on Saturday. The IAF team reached the spot with its Mi-17 helicopter and rescued the stranded people. For more details watch video.