लखीमपुर खीरी कांड पर सियासत चरम पर है. पीडितों से मुलाकात के बाद धरने पर बैठे हैं कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू. दिवंगत पत्रकार रमन कश्यप के घर पर चल रहा है सिद्धू का धरना. गिरफ्तारियों की मांग पर अड़े पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष. प्रियंका गांधी ने मांगा अजय मिश्रा का इस्तीफा, आजतक से खास बातचीत में कहा- जब तक पद पर हैं तब तक नहीं हो सकती निष्पक्ष जांच. आशीष मिश्र की लुकाछिपी पर राकेश टिकैत ने उठाए सवाल, कहा- पिता को बुलाकर बिठाए पुलिस, अपने आप आएगा बेटा. देखें वीडियो.
After days of high drama, Punjab Congress leadership led by Navjot Singh Sidhu met the families of farmers and a journalist killed in the violence in Lakhimpur Kheri. Sidhu sat on hunger strike until his demand arrest of Union minister Ajay Mishra’s son. Meanwhile, in a tweet, Sidhu while tagging photos of his meeting with one of the families, said- Justice delayed-justice denied. Watch the video to know more.