बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार की सरकार, एनडीए को मिला पूर्ण बहुमत, खाते में आई 125 सीटें. NDA में बड़े भाई की भूमिका में आई बीजेपी, 74 सीटों पर मिली जीत, जेडीयू 43 सीटों पर सिमटी. एनडीए में विकासशील इंसान पार्टी और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा भी थे शामिल, दोनों के खाते में 4-4 सीटें . जेडीयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा- एनडीएन जल्दी ही करेगी सरकार बनाने का दावा, नीतीश बनेंगे सीएम. 122 के जादुई आंकड़े से पीछे छूटा महागठबंधन, 110 सीटों पर सिमटा. तेजस्वी यादव ने दी कड़ी टक्कर, RJD की 75 सीटों पर जीत, बनी सबसे बड़ी पार्टी. देखें 10 मिनट 50 खबरें.
The National Democratic Alliance has won the 2020 Bihar Assembly Elections. The Janata Dal United-led NDA won 125 seats in a 243-member Assembly, giving a clear majority to the incumbent alliance. Watch top headlines.