scorecardresearch
 
Advertisement

ISRO सेंटर से चंद्रयान- 2 की लैंडिंग देखेंगे PM मोदी, स्कूली बच्चे भी रहेंगे मौजूद

ISRO सेंटर से चंद्रयान- 2 की लैंडिंग देखेंगे PM मोदी, स्कूली बच्चे भी रहेंगे मौजूद

भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए आज ऐतिहासिक दिन, चांद की सतह पर उतरेगा चंद्रयान – 2. भारत की इस शानदार सफलता के साक्षी बनेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, लैंडिंग के वक्त इसरो (ISRO) में खुद रहेंगे मौजूद. आज रात करीब सवा 9 बजे बेंगलुरु जाएंगे पीएम, रात 2 बजे पहुंचेंगे इसरो सेंटर. लैंडिंग के बाद होटल लौट आएंगे पीएम,फिर एक बार सुबह 6 बजे जाएंगे इसरो. पीएम मोदी के साथ स्कूली बच्चे भी देखेंगे लैंडिंग, देश भर के 74 बच्चों का चुनाव. रूस,अमेरिका और चीन के बाद इस कामयाबी को हासिल करने वाला चौथा देश बन जाएगा भारत.

India is about to create history with the success of Moon Mission. After China, Russia and the US, India will be the fourth country to land on the moon. PM Narendra Modi will witness this historic moment from ISRO centre. PM Narendra Modi will reach Bengaluru around 9:15 in the night. With PM Narendra Modi, 74 students, selected from all over the world, will witness this moment with PM Modi.

Advertisement
Advertisement