देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम के लैपटॉप से बरामद हुआ साजिश का पैंम्फलेट, लिखा है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया का ध्यान दिलाने के लिए दिल्ली में उपद्रव को तैयार हैं हजारों मुस्लिम युवा. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने किया था खुलासा. JNU के छात्र शरजील ने CAA और NRC पर गलत जानकारी के लिए तैयार की थी एक किताब. शरजील ने किताब में कश्मीर, बाबरी मस्जिद, सीएए के साथ मुसलमानों से जुड़े कई मुद्दों पर किया भड़काऊ संवाद. दिल्ली पुलिस के मुताबिक- 14 दिसंबर को मस्जिदों में छपे पर्चे बांटे जाने के बाद 15 दिसंबर को जामिया इलाके में हुई थी हिंसा. सूत्रों के मुताबिक- शरजील इमाम को जामिया हिंसा केस में भी गिरफ्तार कर सकती है पुलिस.
JNU student Sharjeel Imam, who has been arrested by Delhi Police over sedition charges, allegedly called for a large scale disturbance in Delhi to grab international's media attention. Delhi Police had earlier said that he had made a pamphlet with incorrect information on CAA and NRC. He had distributed these pamphlets at mosques. India Today TV has a copy of the pamphlet, which was recovered from Sharjee Imam's laptop. The pamphlet says... Thousands of Muslim youths are ready to disrupt Delhi which will give international media attention to our issue.