scorecardresearch
 
Advertisement

ओडिशा में एयरक्राफ्ट गिरने से दो ट्रेनी पायलटों की मौत

ओडिशा में एयरक्राफ्ट गिरने से दो ट्रेनी पायलटों की मौत

ओडिसा के ढेकनाल में एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट गिरने से दो ट्रेनी पायलटों की मौत हो गई. वहीं मदुरई के सरकारी अस्पताल में हत्या का मामला सामने आया है. धारदार हथियार लेकर घुसे बदमाशों ने मरीज पर हमला किया था. मुबंई में वेस्टर्न एक्सप्रेस वे पर भारी भीड दिखी. हाइवे पर लोगों को बड़ी परेशानी हुई. इसके अलावा नोएडा में डीएनडी पर भारी जाम दिखा. नोएडा में आने जाने पर अभी भी बंदिशें हैं. इसके पेट्रोल डीजल की कीमतों में फिर 60 पैसे का इजाफा हुआ है. लगातार दूसरे दिन ये बढोतरी हुई है. देखें वीडियो.

Two trainee pilot were killed after a trainer aircraft crashed in the Dhenkanal district of Odisha. In Madurai, a patient was murdered in a government hospital. In Mumbai, heavy traffic jam was seen at western expressway. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement