देश में ओमिक्रॉन की रफ्तार तेज हो गई है, अब तक 5 हजार 499 संक्रमित पाए गए हैं. प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र में दो श्रद्धालू कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, अब तक 36 पुलिसकर्मी सहित 38 संक्रमित पाए गए हैं. कल से मेला शुरू होगा. यूपी सरकार की अपील है कि वैक्सीन की दो डोज लेने वाले ही माघ मेले में शामिल होंगे, बच्चों और बुजुर्गों को घर पर रहने की हिदायत दी गई है. असम में बिहू त्योहार के मद्देनजर नाइट कर्फ्यू में ढील दी गई है, आज रात 11 बजे से कल सुबह 4 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों कौ आतंकियों के बीच मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद का एक आतंकी ढेर. देखें 10 मिनट 50 खबरें.