scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को मिला नया चीफ

10 मिनट 50 खबरें: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को मिला नया चीफ

बंगाल में डॉक्टरों के समर्थन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की एक दिन की हड़ताल में देशभर के 3 लाख 25 हजार डॉक्टर जुड़ चुके हैं. वहीं, दिल्ली में AIIMS अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल में शामिल नहीं हैं. वे महज मार्च जताकर विरोध जताएंगे. पुंछ के शाहपुर में पाकिस्तान ने इाज फिर सीजफायर तोड़ा, जिसमें   एक नागरिक घायल हो गया. सुरक्षाबलों ने इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया. वहीं, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के तौर पर नया चीफ मिल गया है.

Indian Medical Association is set to hold a nationwide strike of doctors in solidarity with the protesting doctors in Kolkata on Monday. As impact, Healthcare services across the country are likely to take a hit. Three civilians were injured as the Pakistani army violated the ceasefire on the Line of Control in Poonch district on Sunday. Pakistan has appointed Lt Gen Faiz Hameed as Inter-Services Intelligence chief.

Advertisement
Advertisement