लोकसभा में आज भी जमकर हंगामा बरपा. विपक्ष ने कृषि कानून वापसी, पेगासस जासूसी कांड और महंगाई का मुद्दा उठाया . कांग्रेस ने फोन टैपिंग मामले में चर्चा के लिए नोटिस दिया है. साथ ही, जेपीसी के गठन की मांग भी की है. हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. वहीं. राज्यसभा में भी विपक्ष ने हंगामा किया. हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रॉयन ने किया ट्वीट कर लिखा- फोन जासूसी के दायरे से सेना भी नहीं बची, पीएम और गृह मंत्री दें जवाब. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें 10 मिनट 50 खबरें.
Congress leader Rahul Gandhi today registered his protest against the farm laws by driving a tractor to Parliament. Rajya Sabha proceedings were adjourned for the day following protests by opposition parties over the Pegasus snooping row. Watch the video to keep a tab on other important news.