तेल कंपनियों ने लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं. इस बढ़त के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है. आज दिल्ली में पेट्रोल के रेट में 31 पैसे और डीजल में 33 पैसे प्रति लीटर की बढ़त दर्ज की गई है. तेल के दाम देश में रिकॉर्ड ऊंचाई पर चल रहे हैं. नोएडा में पेट्रोल 91.14 रुपये और डीजल 88.62 रुपये लीटर है. इसी तरह बेंगलुरु में पेट्रोल 93.21 रुपये और डीजल 85.44 रुपयेलीटर, जयपुर में पेट्रोल 96.69 रुपये और डीजल 89.04 रुपये लीटर तथा भोपाल में पेट्रोल 98.20 रुपये और डीजल 88.84 रुपये लीटर है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें 10 मिनट 50 खबरें.
Petrol and diesel prices were on Friday hiked for the 11th day in a row in the national capital even as India has urged global oil producers to ease production cuts. While the rate of petrol was increased by 31 paisa, that of diesel was raised by 33 paisa, according to a price notification of state-owned fuel retailers. The hike took the petrol price in Delhi to a record ₹90.19 per liter. Diesel rate climbed to ₹80.60 a liter. Watch 10 minute 50 khabrein.