पश्चिम बंगाल की चुनावी लड़ाई कई मोर्चों पर लड़ी जा रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी आक्रामक तरीके से जोर लगा रही है और हर मोर्चे पर घेरने की तैयारी की है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर बंगाल में फ्री एंड फेयर चुनाव सुनिश्चित कराने की मांग की गई है. इस जनहित याचिका में जहां विपक्षी नेताओं की सुरक्षा की मांग की गई है वहीं, बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं की हत्या पर राज्य से रिपोर्ट लेने की मांग भी की गई है. देखें 10 मिनट 50 खबरें.
A petition has been filed in the Supreme Court seeking free and fair conduct of Assembly elections in West Bengal. Besides seeking a free conduct of the democratic exercise, petitioner also demanded from the top court to pass an order to provide protection to opposition leaders. Watch 10 minute 50 khabrein.