PM मोदी ने आज दिल्ली में प्रगति मैदान टनल और 5 अंडरपास का उद्घाटन किया है. इसके साथ ही प्रगति मैदान टनल और 5 अंडरपास लोगों के आवागमन के लिए खोल दिए गए हैं. इससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को जाम से राहत मिल सकेगी. पीएम मोदी ने तेज गति से हुए विकास कार्यों हवाला देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि काम में बाधा डालने वालों कोई की कमी नहीं हैं. हर बात पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि दिल्ली के विकास में केंद्र सरकार का आधुनिकीकरण के साथ पर्यावरण सुरक्षा को भी लेकर सचेत, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का हवाला दिया है. देखें वीडियो.
PM Modi in Pragati Tunnel: Pragati Maidan integrated transit corridor project is built at a cost of more than Rs 920 crores. The project aims to provide hassle-free and smooth access to the exhibition and convention centre being developed at Pragati Maidan. Watch this video to knwo more.