scorecardresearch
 
Advertisement

त्रिशूर में PM मोदी केरल के पारंपरिक लिबास में आए नजर

त्रिशूर में PM मोदी केरल के पारंपरिक लिबास में आए नजर

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अपनी पहली यात्रा पर हैं. पीएम मोदी आज यानी शनिवार को केरल में रहेंगे. पीएम मोदी केरल के त्रिशूर पहुंच गए हैं. पीएम यहां पर प्रसिद्ध गुरुवायूर मंदिर में विशेष पूजा कर रहे हैं. पूजा के बाद पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे. बता दें कि गुरुवायूर मंदिर काफी पुराना है. मंदिर के गर्भगृह में श्रीकृष्ण की मूर्ति है. पीएम मोदी नेवी के हेलीकॉप्टर से मंदिर पहुंचे. केरल दौरे के लिए पीएम मोदी शुक्रवार रात ही कोच्चि पहुंचे. वह एर्नाकुलम गेस्ट हाउस में रुके.

Prime Minister Narendra Modi arrived in Thrissur in Kerala on Saturday morning. He is visiting Kerala to offer prayers at the Guruvayur temple after winning the Lok Sabha elections with a thumping majority. PM Modi will be offering lotuses, which is the BJP symbol, at the Krishna temple of Guruvayur. He will be offering lotuses equivalent to his weight. Dressed in traditional attire of white dhoti and a white cloth on his shoulders, PM Modi was accompanied by Union ministers and officials while the temple has been shut down for visitors.

Advertisement
Advertisement