कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय के साथ कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिव्यू बैठक कर सकते हैं. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, दोनों गृह राज्य मंत्री शामिल होंगे. इसके साथ ही PMO और MHA के अधिकारी भी इस समीक्षा बैठक में शामिल हो सकते हैं. इस बैठक में कोरोना के थर्ड वेव से निपटने की तैयारियों पर चर्चा संभव है. ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित करने पर भी चर्चा हो सकती है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर चुनाव, अमरनाथ यात्रा और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के नियमों पर भी चर्चा संभव है. इस मीटिंग से पहले आज गृहमंत्री अमित शाह 12 बजे अपने दोनों राज्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. देखें 10 मिनट 50 खबरें.
Prime Minister Narendra Modi will chair a meeting to review the Covid-19 situation in the country. The meeting will be attended by officers of PMO and MHA. Watch top headlines.