पीएम मोदी ने संविधान दिवस पर संसद को संबोधित किया. उन्होंने कहा- विभिन्नता से भरे देश को एक संविधान में पिरोना आसान नहीं था. पीएम मोदी ने कहा- अगर संविधान निर्माताओं में 'राष्ट्र पहले' वाली भावना नहीं होती तो 1 पन्ना रचने में भी होती दिक्कत. इस दौरान पीएम मोदी ने परिवारवाद पर सीधा वार किया और कहा जो दल खुद लोकतांत्रिक चरित्र खो चुके हैं वो लोकतंत्र की रक्षा कैसे कर सकते हैं? पीएम मोदी ने कहा आज पारिवारिक पार्टियां बड़ी चिंता का विषय हैं. पीढ़ी दर पीढ़ी एक परिवार का प्रभुत्व बड़ा संकट. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें 10 मिनट 50 खबरें.