scorecardresearch
 
Advertisement

टॉप न्यूज: Punjab में बनी नई सरकार, Rahul Gandhi, Navjot Sidhu रहे शपथ ग्रहण में मौजूद

टॉप न्यूज: Punjab में बनी नई सरकार, Rahul Gandhi, Navjot Sidhu रहे शपथ ग्रहण में मौजूद

चरणजीत सिंह चन्नी ने ली पंजाब के सीएम की शपथ. सुखजिंदर रंधावा ने ली मंत्री पद की शपथ, डिप्टी सीएम बनेंगे. हिंदा चेहरे के रूप में ओम प्रकाश सोनी को मिला मौका, रंधावा के बाद ली शपथ, होंगे डिप्टी सीएम. शपथग्रहण में दिखे राहुल गांधी, कुछ देरी से आने की वजह से लेट हुआ शपथ ग्रहण. शपथ ग्रहण में दिखे नवजोत सिंह सिद्धू. शपथग्रहण के बाद राहुल ने खिंचवाई तस्वीरें. शपथ ग्रहण में नहीं आए कैप्टन अमरिदंर सिंह, नाराजगी की खबर. चन्नी को सीएम बनाने पर बीजेपी का तंज, सिद्धू के मोहरे के तौर पर दी कुर्सी, ये दलितों का अपमान. नवजोत सिंह के सलाहकार मुस्तफा बोले- सिद्धू के बहाने गांधी परिवार को निशाना बना रहे कैप्टन. देखें 10 मिनट 50 खबरें.

Charanjit Singh Channi took oath as the CM of Punjab while Sukhjinder Randhawa and Om Prakash Soni took oath for the post of deputy CM. Rahul Gandhi and Navjot Singh Sidhu were present at the swearing-in. Rahul posed for pictures after the ceremony. Sidhu's advisor Mustafa said Captain is targeting the Gandhi family on the pretext of Sidhu. Watch 50 news.

Advertisement
Advertisement