scorecardresearch
 
Advertisement

Rajnath Singh ने दी China को चेतावनी, Howrah में TMC कार्यकर्ता की हत्या पर बवाल

Rajnath Singh ने दी China को चेतावनी, Howrah में TMC कार्यकर्ता की हत्या पर बवाल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भारत की सरहद पर करीब से निगाहें, कोई भी परेशानी पैदा करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि एलएसी पर जारी चीन से बातचीत अब तक बेनतीजा रही है. वहां यथास्थिति कायम है. राजनाथ सिंह ने देश की सुरक्षा को बेहतर बताते हुए कहा कि जहां संयम की जरूरत है, वहां संयम और जहां पराक्रम की जरूरत है, वहां पराक्रम दिखा रहे हैं. वहीं पश्चिम बंगाल के हावड़ा में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या पर बवाल मचा है. गुस्साए लोगों ने आगजनी और तोड़फोड़ की है. हावड़ा के शालिमार स्टेशन के बाहर 10 से ज्यादा दुकानों में तोड़फोड़ की गई है. चार बसों में भी तोड़फोड़ की गई है. देखें खबरें.

Defence Minister Rajnath Singh has said talks between India and China over the prolonged Ladakh standoff is still underway but with no success achieved. The minister also observed that there is status quo and it is not a positive development. Watch video.

Advertisement
Advertisement