यूपी में धर्मांतरण की साजिश पर योगी सरकार सख्त, पकड़े गए आरोपियों पर एनएसए के तहत कारवाई और एजेसियों को पूरी तह में जाकर जांच का करने का फरमान जारी. यूपी पुलिस ने बड़े पैमाने पर धर्मांतरण कराने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया, एटीएस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार, दक्षिण दिल्ली के जामिया नगर के रहने वाले हैं दोनों आरोपी. अब तक एक हजार से अधिक लोगों का कराया गया धर्मांतरण, लखनऊ के गोमतीनगर थाने में FIR दर्ज. मूक बधिर लोगों और महिलाओं को झांसा देकर करवाया धर्मांतरण, नोएडा के मूक बधिर स्कूल के 18 बच्चों का बदलवाया धर्म. देखें 10 मिनट 50 खबरें.
Following the arrest of two men running an outfit involved in converting deaf students and other poor people to Islam, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath has ordered action under the Gangster Act and National Security Act (NSA). CM Adityanath has ordered stringent action and asked the agencies to further probe the racket and dig deeper to nab all those who are involved. The UP government has also ordered the authorities to seize the properties of the accused.