सुशांत सिंह राजपूत की मौत की मिस्ट्री में आज रिया से तीसरी बार सीबीआई की पूछताछ जारी है. पुलिस की सुरक्षा में रियासीबीआई दफ्तर पहुंची. वहीं सैमुअल मिरांडा को भी आज सीबीआई ने फिर से तलब किया. DRDO गेस्ट हाउस में पूछताछ हो रही है. रिया से सीबीआई आज भी सुशांत और उनके परिवार से रिश्तों पर सवाल किया. सुशांत की मौत की मिस्ट्री में अब सुशांत की बहन मीतू, प्रियंका और प्रियंका के पति सिद्धार्थ से भी पूछताछ होगी. देखें वीडियो.
Rhea Chakraborty has been summoned by the CBI today for third round of questioning in connection with Sushant Singh Rajput death case. The actress was grilled for 7 hours yesterday. According to sources, Rhea denied any wrongdoing and told the CBI that she has not taken a single penny from Sushant Singh Rajput's bank account and whatever expenditure happened was as per the late actor's wish. Watch the video.