सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार पर कसा जांच का शिकंजा, आज फिर पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से पूछताछ, डीआरडीओ गेस्ट हाउस में मौजूद. कल भी इंद्रजीत चक्रवर्ती से सीबीआई ने की थी पूछताछ, 10 घंटे तक रिया-सुशांत को लेकर हुए थे सवाल जवाब. ड्रग्स मामले में शोविक चक्रवर्ती को ईडी ने भेजा नोटिस, आज होनी है पूछताछ. ईडी ने वरूण माथुर और रिषभ ठक्कर को भी पूछताछ के लिए बुलाया, सुशांत की मौत से जुड़े राज जानने के लिए सवाल. कल भी ED ने सुशांत के दोस्त वरुण माथुर से की पूछताछ, कंपनी के ट्रांजैक्शन को लेकर 12 घंटे तक किए सवाल.
It's day three of CBI grilling for Rhea Chakraborty's father as the probe into Sushant Singh Rajput's death case intensifies further. Rhea's father is currently being grilled by the CBI.