scorecardresearch
 
Advertisement

रिंकू शर्मा मर्डर केस की जांच करेगी Crime Branch, दीप सिद्धू तफ्तीश के लिए जायेंगे लाल किला

रिंकू शर्मा मर्डर केस की जांच करेगी Crime Branch, दीप सिद्धू तफ्तीश के लिए जायेंगे लाल किला

आज लोकसभा में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट चर्चा पर दिया जवाब और इस दौरान वित्त मंत्री ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. निर्मला सीतारमण ने राहुल द्वारा अध्यादेश फाड़ने का जिक्र करते हुए कहा कि पहले राहुल गांधी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का किया था अपमान. 26 जनवरी को लाल किले पर हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू को तफ्तीश के लिए आज लाल किला ले जा रही है क्राइम ब्रांच की टीम. अब दिल्ली क्राइम ब्रांच करेगी मंगोलपुरी के रिंकू शर्मा मर्डर केस की जांच, मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं पांच आरोपी.

The team of the Crime Branch is taking Deep Sidhu, accused of Delhi violence, to the Red Fort for investigation. Now Delhi Crime Branch will investigate the Rinku Sharma murder case of Mangolpuri, five accused have been arrested in the case so far.

Advertisement
Advertisement