scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine News: यूक्रेन के बूचा में सड़कों पर लाशों का अंबार, देखें बड़ी खबरें

Russia-Ukraine News: यूक्रेन के बूचा में सड़कों पर लाशों का अंबार, देखें बड़ी खबरें

यूक्रेन के बूचा में अब तक का सबसे बड़ा नरसंहार देखा गया. यूक्रेन ने दावा किया है कि बूचा में अब तक का सबसे बड़ा नरसंहार हुआ है, जहां रूसी गोलीबारी में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. रूसी हमलों के बाद बूचा में सड़कों पर लाशों के अंबार लग गया. वहीं, रूस ने इस आरोप को खारिज किया है. रूस ने यूक्रेन पर साजिश का आरोप लगाया है. वहीं, खारकीव में स्लोबिडस्की में 7 लोगों की मौत. ज्यादा जानकारी के लिए देखें 50 खबरों का ये एपिसोड.

Ukraine on Sunday accused Russian forces of carrying out a "massacre" in the town of Bucha, while Western nations reacted to images of dead bodies there with calls for new sanctions against Moscow. Russia's defense ministry denied the Ukrainian allegations, saying footage and photographs showing bodies in Bucha were "yet another provocation" by the Ukrainian government. Watch this episode of top 50 news.

Advertisement
Advertisement